हिन्दुस्तानी भाषा का प्रचार-प्रसार करने के लिए हिन्दुस्तानी प्रचार सभा ने दृष्टिहीन पाठकों के लिए हिन्दुस्तानी ज़बान पत्रिका का प्रकाशन ब्रेल लिपि में शुरू किया गया है। यह एक ऐसी पत्रिका है जिसमें साहित्य के साथ साथ गाँधी विचार, आत्मकथन, ललित निबन्ध, व्यंग्य लेख, कहानियाँ, अनूदित कहानियाँ, कविताएँ, समीक्षा तथा साक्षात्कार जैसी अनेक पठनीय सामग्री पाठकों के पास उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही ब्रेल पत्रिका के माध्यम से हिन्दुस्तानी प्रचार सभा देश के सभी नेत्रहीन सदस्यों तक पहुँचना चाहती है।