Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

Hindustani Prachar Sabha

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West), Mumbai – 400 002

7208525985/9820129917

hps.sabha@gmail.com

Logo
Logo
Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West),
Mumbai – 400002
7208525985/9820129917
hps.sabha@gmail.com

समाचारों में

  • Hindi Elocution Competition in the Non Hindi Speaking Area1

    Hindustani Prachar Sabha organised an inter college elocution competition in Hindi/ Hindustani in Rani Parvati College, Belgaum in which 55 students from 30 colleges took part. These students were from the colleges of Karnataka, Maharashtra and Goa. The topic was "Shiksha ka Uddeshy - Ank aur Gyan'.
    Mr. Sewantilal Shah, President of the College presided over. Principal Dr. Achala Desai was the special guest. HPS's Rakesh Kumar Tripathi, project co-ordinator was one of the judges.

    अहिन्दी भाषी प्रदेश में हिन्दी वाक्-स्पर्धा का आयोजन

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा अहिन्दी भाषी राज्यों के विद्यार्थियों को हिंदी में अपनी प्रस्तुति देने तथा उनमें हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम व जागरूकता उत्पन्न करने के लिए उद्देश्य से अखिल भारतीय हिंदी वत्तृत्व स्पर्धा का आयोजन बेलगाम के रानी पार्वती महाविद्यालय में किया गया। वत्तृत्व स्पर्धा में गोवा, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से 30 कॉलेज के 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रानी पार्वती महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पोवार तथा उनके सहायक व्याख्याता ने अपना भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सभा के निदेशक (कार्य.)श्री संजीव निगम जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अचला देसाई विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एस.के.ई. संस्था के अध्यक्ष सेवंतीलाल शाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वत्तृत्व स्पर्धा में सभा के परियोजना समन्वयक श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, कॉलेज के श्री पेरीशेट्टी श्रीनिवासन तथा कॉलेज की श्रीमती नीलू पी.बी. ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
    प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः भरत कुमार रिडलॉन, आरती वसंत भालेकर तथा अंजली अष्टेकर को व प्रोत्साहन पुरस्कार आरती नाईक, धनश्री खोराटे, मधु जाधव तथा भावना पाटील को प्रदान दिया गया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।

  • Life Time Achievement Award2

    As informed in the forwarding letter of the previous issue, Vagdhara, a socio-literary organisation of Mumbai has awarded' Life Time Achievement Award' to Hindustani Prachar Sabha which was given in a function organized on 16th July 2019. Mr. Feroze Patch received the award on behalf of the Hindustani Prachar Sabha. While speaking on that occasion Mr Patch underlined that generally Life Time Achievement Award is given to individuals, it may be the first time that such award is given to an organisation considering the excellent track record of the HPS. Vagdhara is organising such Award ceremony for last three years and this was the first time that Life Time Achievement Award was announced and the first award was given to us. Our Libraries in Jails project has played a major role in getting this award. Mr. Feroze Patch mentioned the salient features of this project in his address.

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा को जीवन गौरव पुरस्कार

    मुंबई की सामजिक-साहित्यिक संस्था वाग्धारा द्वारा दिए जाने राष्ट्रीय पुरस्कारों में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा को लगातार श्रेष्ठ कार्य करने के लिए “वाग्धारा जीवन गौरव पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। 16 जुलाई 2019 को आयोजित एक कार्यक्रम में सभा की ओर से ट्रस्टी एवं मानद सचिव फिरोज़ पैच ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। इस अवसर पर इस बात को रेखांकित किया गया कि अक्सर जीवन गौरव यानी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड व्यक्तियों को दिए जाते हैं। यह शायद पहली बार होगा जब कि एक संस्था को उसके एक लम्बे ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वाग्धारा ने भी अपनी पुरस्कार श्रृंखला में इस साल पहली बार जीवन गौरव पुरस्कार देना शुरू किया और पहला ही पुरस्कार हिन्दुस्तानी प्रचार सभा को मिला। इस मूल्यांकन में सभा के जेलों में पुस्तकालय प्रोजेक्ट का भी बड़ा योगदान रहा। श्री फिरोज पैच ने भी अपनी बात रखते हुए इस प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताओं की जानकारी दी थी।

  • New Academic Year3

    Initial exercises for the admissions for Saral Hindi Classes, Urdu Classes and other classes commenced. The Classes are slated to start from July 2019.

    नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत

    सभा द्वारा संचालित सरल हिन्दी कक्षा, उर्दू कक्षा तथा अन्य कक्षाओं का संचालन जुलाई 2019 से शुरू किया गया।

  • Meeting with DGs, Haryana & Punjab4

    Mr. Sanjiv Nigam along with Mr. Rakesh Kumar Tripathi visited Chandigarh and Panchkula on 13th and 14th June 2019 to meet Director General [Prisons] of Punjab and Haryana in connection with our project of opening libraries in the Central Prisons.
    Response at both the places was positive and permission was granted instantly.

    हरियाणा और पंजाब के डीजी से मुलाकात

    13 और 14 जून 2019 को श्री संजीव निगम तथा श्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने केंद्रीय कारागार में पुस्तकालय शुरू करने की हमारी परियोजना के संबंध में पंजाब तथा हरियाणा के महानिदेशक (कारागार) से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ और पंचकूला का दौरा किया। दोनों जगहों से सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ-साथ अगली कारवाई के लिए अनुमति भी मिल गई।

  • Visit to Kolhapur Jail5

    Mr Feroze Patch visited Kolhapur Central Jail on 28th May 2019 to have a meeting with the prison authorities in connection with starting Hindi teaching and literacy classes for jail inmates. The aim was also to see the available facilities there. He was accompanied by Mr. Rakesh Kumar Tripathi and Mr. Suresh Singh.

    कोल्हापुर कारागार का दौरा

    जेल के कैदियों के लिए हिन्दी शिक्षण तथा साक्षरता के लिए 28 मई 2019 को कोल्हापुर केंद्रीय कारागृह में सभा के मानद सचिव व न्यासी श्री फिरोज पैच ने जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसका उद्देश्य वहाँ उपलब्ध सुविधाओं को देखना था। उनके साथ श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक तथा सुरेश सिंह भी थे।

  • Libraries in Central Jails of Bihar6

    Books were sent to the 7 Central Jails of Bihar. With this we have started our library in all 8 central Jails of Bihar.

    बिहार के केंद्रीय कारागार में पुस्तकालय

    बिहार की सभी 7 जेलों में पुस्तकें भेजने का कार्य पूर्ण होने के साथ ही हमने बिहार की सभी 8 जेलों में सभा द्वारा स्थापित पुस्तकालय शुरू कर दिया है।

  • Special Mention7

    Mr. Feroze Patch, Trustee & Hon Secretary was honored by Tezpur Hindi Sahitya Sammelan for his initiatives towards promotion of Hindustani. The memento and Assamese welcome cloth was received on his behalf by Sanjiv Nigam in Tezpur.

  • Workshop in Assam8

    A two day workshop on the topic 'Women Empowerment - A Step towards Gender Equality "was organised by the HPs on 23rd and 24th Feb 2019 in Tezpur in association with Hindi Sahitya Sammelan, Tezpur. This was our first project in North East. The Workshop was attended by a large number of local people. The inauguration session was presided by Mr. Sanjiv Nigam, a noted writer and Director [Programme] HPS while Dr Ram Mohan Pathak, Chancellor, Dakshin Bharat Hindi Prachar Sabha was the chief Guest. Various topics regarding the main theme we discussed. Speakers and participants from various parts of Assam attended the workshop.
    Local cultural societies presented local cultural programmes. The conference was widely covered by the media.

    असम में द्वि दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तेजपुर के सहयोग से तेजपुर में 23 और 24 फरवरी 2019 को हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा ‘महिला सशक्तीकरण - स्त्री-पुरुष समानता की ओर एक कदम’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्वोत्तर भारत में यह हमारा पहला प्रोजेक्ट था। कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रसिद्ध लेखक और निदेशक (कार्यक्रम) श्री संजीव निगम ने प्रथम सत्र की अध्यक्षता की तथा दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के कुलगुरु डॉ. राममोहन पाठक मुख्य अतिथि थे। इस कार्यशाला में विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में असम के विभिन्न हिस्सों से आये वक्ताओं और प्रतिभागियों ने भाग लिया।
    स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्थानीय मीडिया द्वारा सम्मेलन को व्यापक रूप से कवर किया गया।

  • Shivir for Pracharaks9

    A Shivir was organised for the Pracharaks of HPS on 16th Feb 2019 in which Pracharaks associated with the classes conducted by the HPS participated. They were given guidance by Dr Sushila Gupta, OSD.

    प्रचारकों के लिए शिविर का आयोजन

    16 नवंबर 2019 को हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा प्रचारकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें सभा द्वारा आयोजित कक्षाओं से जुड़े प्रचारकों ने भाग लिया था। डॉ. सुशीला गुप्ता, विशेष कार्य अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

  • Inauguration of Library in Beur Jail , Patna10

    We have also completed the work of establishing libraries in the Central Prisons of Bihar. The first inauguration was done there on 18th Feb 2019 in the presence of IG, Prisons Mr. Mithilesh Mishra, Bihar and Mr. Sanjiv Nigam, HPS . ON this occasion the IG declared that every day one hour from 9 to 10 in the morning will be reserved for the prisoners for study of the books. Mr. Rakesh Kumar Tripathi, HPS was also present along with other senior police officials.

    बेउर जेल, पटना में पुस्तकालय का उद्घाटन

    बिहार के कारागार में पुस्तकालय शुरु करने का कार्य हमने पूरा कर लिया है। प्रथम पुस्तकालय का उद्घाटन 18 फरवरी 2019 को वहाँ के अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक श्री मिथिलेश मिश्र तथा श्री संजीव निगम, निदेशक (कार्यक्रम) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईजी ने घोषणा की कि हर दिन सुबह 9 से 10 बजे तक का समय कैदियों के लिए किताबों के अध्ययन हेतु आरक्षित होगा। श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, हिन्दुस्तानी प्रचार सभा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

  • Meeting at Yerwada Prison11

    Mr. Feroze Patch attended a meeting called by the ADG [prisons], Maharashtra of all the NGOs working with the Central Prisons of the state.
    During the meeting opening of libraries by HPS in various Jails was highly appreciated. Some more areas of mutual cooperation were also discussed. Mr. Patch was accompanied by Mr. Rakesh Kumar Tripathi.

    येरवडा जेल में बैठक

    महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा जेल के लिए कार्यरत सभी संस्थाओं के अधिकारियों की एक बैठक पुणे में आयोजित की गई जिसमें सभा के न्यासी व मानद सचिव श्री फिरोज पैच ने हिस्सा लिया।
    सभा द्वारा विभिन्न जेलों में खोले जा रहे पुस्तकालयों की बैठक के दौरान बहुत सराहना की गई। सभा द्वारा कुछ और क्षेत्रों पर सहायता हेतु चर्चा की गई। श्री पैच के साथ श्री राकेश कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

  • Extempore Speaking Competition12

    On 7th Feb 2019, an extempore speaking competition was organised for the students of the HPS in our premises.

    आशुभाषण प्रतियोगिता

    7 फरवरी 2019 को हिन्दुस्तानी प्रचार सभा के परिसर में सभा तथा सरल हिन्दी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

  • Gandhi Nirwan Diwas13

    This time Gandhi Nirwan Diwas on 30th January 2019 was celebrated by organizing an Inter College Elocution Competition in which 2 participants from each of the 12 participating colleges took part.
    The prize winners were awarded at the hands of Mr. Feroze Patch, Trustee & Hon Secretary, Hindustani Prachar Sabha.

    गॉँधी निर्वाण दिवस

    इस बार 30 जनवरी 2019 को गाँधी निर्वाण दिवस को एक अंतरमहाविद्यालयीन वाक् स्पर्धा का आयोजन करके मनाया गया, जिसमें 12 कॉलेजों में से प्रत्येक कॉलेज के 2 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार विजेताओं को श्री फिरोज पैच, न्यासी और मानद सचिव के हाथों सम्मानित किया गया।

  • Mental Health Literacy Programme14

    In its endeavor to organize such programmes which are socially relevant, the HPS organised a workshop on Mental Health Literacy on 12th January 2019 which was aimed at sensitizing the teachers about the mental problems faced by the students. The workshop was conducted by eminent Psychologist Dr. Ruksheda Syeda. She gave a detailed presentation to around 40 teachers from different schools who attended the workshop. The participants found this workshop highly useful. The workshop was conducted through Hindustani which was also highly appreciated.

    मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता कार्यक्रम

    सामाजिक रूप से प्रासंगिक ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के अपने प्रयास में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा ने 12 जनवरी 2019 को मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका उद्देश्य छात्रों को होने वाली मानसिक समस्याओं के बारे में शिक्षकों को जागरूक करना था। कार्यशाला का संचालन प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. रुक्षेदा सैयदा ने किया। उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के लगभग 40 शिक्षकों को एक विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यधिक उपयोगी बताया। यह कार्यशाला हिंदुस्तानी के माध्यम से आयोजित की गई जिसे काफी सराहा गया।

हिन्दुस्तानी ज़बान हिन्दी

हिन्दुस्तानी ज़बान हिन्दी

READ ONLINE


  • Periodicity: Quarterly
  • Single issue: Rs.70/-
  • Subscription: Rs.250/-(1 Yr.)
  • Subscription: Rs.750/-(3 Yrs.)

हिन्दुस्तानी ज़बान उर्दू

हिन्दुस्तानी ज़बान उर्दू

READ ONLINE


  • Periodicity: Quarterly
  • Single issue: Rs.70/-
  • Subscription: Rs.250/-(1 Yr.)
  • Subscription: Rs.750/-(3 Yrs.)