17 फ़रवरी 2021 को राजभवन मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दी की तीन पत्रिकाओं को महाराष्ट्र तथा गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई द्वारा स्थापित महात्मा गाँधी हिंदी पत्रिका प्रकाशन पुरस्कार 2019-20 प्रदान किये गए। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये नया ज्ञानोदय को, दूसरा पुरस्कार 75,000 रुपये व्यंग्य यात्रा को तथा तीसरा पुरस्कार 50,000 /- रुपये हंस कथा मासिक को प्राप्त हुआ। नया ज्ञानोदय की तरफ से ज्ञानपीठ के न्यासी मुदित जैन, व्यंग्य यात्रा के सम्पादक प्रेम जनमेजय तथा हंस की से प्रबंध निदेशक रचना यादव ने पुरस्कार ग्रहण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने हिन्दी तथा हिन्दुस्तानी के प्रचार प्रसार में गाँधी जी के योगदान को याद करते हुए आज के समय में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा जैसी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय गायिका शशि निगम द्वारा सरस्वती की वंदना से हुई।
सभा के निदेशक संजीव निगम के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभा के न्यासी तथा मानद सचिव फ़िरोज़ पैच ने सभा द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी जिनमें सबसे उल्लेखनीय थी हिंदुस्तानी प्रचार सभा द्वारा देश के केंद्रीय कारागारों में कैदियों के लिए पुस्तकालयों की स्थापना। सभा के न्यासी तथा मानद कोषाध्यक्ष अरविन्द डेगवेकर ने स्वागत भाषण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए नया ज्ञानोदय के मुदित जैन ने हिन्दी पत्रिकाओं के सम्मान के लिए सभा को फहनीवाद दिया। व्यंग्य यात्रा के प्रेम जनमेजय ने पत्रिकाओं के प्रकाशन को लेकर आने वाली समस्याओं से संघर्ष की बात कही और हंस की रचना यादव ने हंस पत्रिका का स्तर निरंतर ऊँचा बनाये रखने के रेखांकित किया।
पत्रकार हरीश पाठक, ओम प्रकाश तिवारी, शैलेश तिवारी, डॉ. रुक्षेदा सयैदा, डॉ. वागीश सारस्वत, डॉ. अनंत श्रीमाली, श्रीमती कमलेश हरीश पाठक, कवयित्री मंजू लोढ़ा, फिल्म लेखक गीतकार मनोज मुन्तशिर, राकेश कुमार त्रिपाठी, गीतकार शेखर अस्तित्व, प्रकाशक राम कुमार आदि उपस्थित रहे।