Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

Hindustani Prachar Sabha

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West), Mumbai – 400 002

7208525985/9820129917

hps.sabha@gmail.com

Logo
Logo
Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West),
Mumbai – 400002
7208525985/9820129917
hps.sabha@gmail.com

समाचारों में

  • अच्छा मानसिक स्वास्थ्य : सफलता और खुशी की कुंज1

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा तथा बॉम्बे साइकियाट्रिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 ऑक्टोबर 2024 को चर्चगेट स्थित इंडियन मर्चेंट चैंबर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. हरीश शेट्टी ने जीवन की आवश्यक जरूरतों के बारे में बताते हुए हर छोटी-छोटी बातों पर बच्चों के बदलते मनोविज्ञान के विषय में जागरूक किया। सभा के न्यासी व मानद सचिव श्री फिरोज पैच ने मानव जीवन के बदलते मूल्यों के बारे में अपने विचार रखे । बाम्बे साइकियाट्रिक सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. रुक्षेदा सैय्यदा ने विद्यार्थियों के इमोशन, फीलिंग के संबंध में अनेक पहलुओं पर चर्चा की और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के विषय में बताते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    डॉ. मानसी जैन ने बेहतर आत्म छवि और आत्मसंवाद के साथ ही दैनिक जीवन में अधिक सोचने, काम को टालने और परीक्षा की घबराहट से उबरने के तरीके के बारे में विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। डॉ. प्रियंका महाजन ने जीवन में सही निर्णय लेना और नशीले पदार्थों को ना कहने की आदत को लाने की बात की तथा विद्यार्थियों के भीतर उठते द्वन्द्व के कारण हर छोटी बातों पर अपने आपको समाप्त करने (सुसाइड) जैसी अव्यावहारिक परिस्थियों से निपटने कि स्थिति को समझने व जीवन को बेहतर मार्ग पर ले जाने के तरीके को बताया।, सुश्री मेहजबीन डोरडी, डॉ. किरण जठार व डॉ. संतोष कौल काक ने पैनल वार्ता में विद्यार्थियों से कॉलेज और उससे आगे के निर्णयों के साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें लिखकर उसपर विचार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही जीवन कि उन तमाम परिस्थितियों जिसे वे समस्या या कठिनाई मानते हैं उसके अंतर को समझकर उसका निराकरण कर सकें उन बातों को साझा किया जिसका मॉडरेशन डॉ. अल्केश पाटील ने किया। डॉ. नाहिद दवे ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर अपनी चिंता प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को उससे निपटान के कुछ उपाय साझा किए।

    कार्यक्रम का संचालन सभा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. रीता कुमार ने तथा आभार ज्ञापन सभा के परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया। सभागार में 300 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया व अपना ज्ञानार्जन किया।

  • शिक्षा से संस्कार पैदा होते है – डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय2

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा महिला सशक्तीकरण- मिथ या वास्तविकता विषय पर दिनांक 16-17 फरवरी 2024 को दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय (पूर्व पुलिस महानिदेशक) ने ऋगवेद में वर्णित महिलाओं के कार्यों व उपलब्धियों बात करते हुए कहा कि ऋगवेद में भी 27 स्त्रियाँ मंत्र की दृष्टा मानी जाती हैं यदि उन्हें ऋगवेद पढ़ना वर्जित था? महिलायें हमेशा सबला रही हैं वे कभी अबला नहीं थीं। सभा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. रीता कुमार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। सभा के ट्रस्टी एवं मानद सचिव फ़िरोज़ पैच ने स्वागत वक्तव्य देते हुए समाज में महिलाओं पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचारों के आंकड़ों को प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कथाकार सुधा अरोड़ा ने ‘साहित्य में महिला सशक्तीकरण के स्वर’ में अध्यक्ष की भूमिका निभाई तथा डॉ. हूबनाथ पाण्डेय, डॉ. मंजुला देसाई और डॉ. सतीश पाण्डेय वरिष्ठ कवि, आलोचक विजय कुमार, कथाकार ममता सिंह, डॉ. दिनेश पाठक, डॉ. सुमन जैन और भुवेन्द्र त्यागी ने ‘वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तीकरण’ विषय पर उद्बोधित किया।
    ‘महिला सशक्तीकरण और कानून’ पर आधारित दूसरे दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता आभा सिंह ने कहा कि हमारे देश में कानून तो बहुत हैं किन्तु समय सीमा और सख्ती न होने के कारण समाज में अराजकता बनी हुई है और अपराधी अपराध कर के भी खुले आम घूमता है। अधिवक्ता एलिन मार्कवीस, रिलयांस अस्पताल की डॉ. मेहज़बीन डोरडी ने समाज में हो रहे मानसिक विचारों को अपने दृष्टि से समझकर उन्हे सुलझाने के अपने प्रयासों पर बल दिया और चित्रा देसाई ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपना सहभाग दिया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी तथा गंगाशरण सिंह ने किया। अंतिम सत्र में श्रीमती शशि निगम ने अपनी स्वरांजलि म्यूजिक अकादमी के सदस्यों के साथ नारी शक्ति के सुर विषय पर संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं/ दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

  • पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में वाक् स्पर्धा एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन3

    भाषाई एकता कहलाने वाला उत्सव “विश्व हिन्दी दिवस” पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, हिन्दी अनुभाग और हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई तथा नॉटनल, लखनऊ के संयुक्त तत्तावधान में 10-11 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति (प्रभारी) आचार्य के.तरणिक्कारसु द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत करूणेश, शैक्षणिक सलाहकार, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक, हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई, श्री नीलाभ श्रीवास्तव, नोटनल, ईबुक प्लेटफार्म, लखनऊ, हिन्दी विभाग की आचार्या एवं विभागाध्यक्षा, सह-आचार्य, हिन्दी अधिकारी, अन्य विश्वविद्यालयों से पधारें दिग्गजनों, साहित्यकारों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में दीपप्रज्वलन के साथ द्वि-दिवसीय कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कर वैश्विक स्तर पर हिन्दी को बढ़ावा देने तथा दुनियाभर के तमाम देशों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधने हेतु सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान की।
    इस अवसर पर “कृत्रिम मेधा की भूमिका एवं महत्व” विषय पर आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन वाक्-स्पर्धा में पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों के लगभग 63 विद्यार्थियों ने गूगल फॉर्म द्वारा पंजीकरण किया और 45 विद्यार्थियों ने इसमें वक्तव्य दिया जिन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और 3 प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसकी निर्धारित राशि क्रमश: 5,000/-, 4,000, 3,000/- एवं 1,000/- रुपयें थी।
    इसी क्रम में पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में उपर्युक्त विषय पर ही राष्ट्रीय संगोष्ठी के 4 सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. शशि मुदिराज, हैदराबाद; प्रो. लता चौहान, बेंगलूर; प्रो.राम प्रकाश ,तिरुपति; डॉ.गजेंद्र पाठक, हैदराबाद; डॉ. निशा,पांडिच्चेरी; डॉ. उमा देवी, पांडिच्चेरी; डॉ.जगनाथ रेड्डी, चिदंबरम; डॉ. सुरेंद्रन, पांडिच्चेरी; डॉ. आशिता,पांडिच्चेरी; डॉ. ए. राधिका, पांडिच्चेरी; डॉ. अनिता सिंह, पांडिच्चेरी, डॉ. राजरत्नम,तिरुवारुर; श्री विनय ठाकुर, पांडिच्चेरी जैसे विद्वजनों तथा जेआरएफ शोधार्थियों ने अपने प्रपत्रों का वाचन किया। पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रभारी आचार्य रजनीश भूटानी, डॉ. अरविन्द गुप्ता, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, डॉ

  • अंतर महाविद्यालयीन वाक् स्पर्धा4

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा तथा पी एस जी आर्ट्स ऐंड साइंस कॉलेज, कोयंबतूर के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 13 फ़रवरी 2024 को अंतर महाविद्यालयीन वाक् स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. डी. वृंदा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्रतियोगियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
    प्रतियोगिता में 15 महाविद्यालयों के 76 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभा की ओर से परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी ने क्रमशः प्रथम पुरस्कार हॉलीक्रॉस कॉलेज, त्रिची की संजना कुमारी, द्वितीय पुरस्कार कृष्णामल कॉलेज की दिव्यांशी गौड़, तृतीय पुरस्कार कवरी कॉलेज की एन गुंजन, तथा पी एस जी कॉलेज की अनघा सूजन व हॉलीक्रॉस कॉलेज की एम मनीषा जैन को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष जी रेणुका ने किया। निर्णायकों डॉ आर विजय लक्ष्मी, राकेश कुमार त्रिपाठी, तथा जी खुशबू ने निभाई। 120 से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

  • स्मृति शेष संजीव निगम की पुस्तक का लोकार्पण5

    सभा के पूर्व निदेशक, स्मृति शेष संजीव निगम के संस्मरणों की पुस्तक ‘मैं क्या जानूँ, क्या जादू है’ का लोकार्पण हुआ। प्रतिष्ठत कथाकार सूर्यबाला ने अध्यक्षता तथा वागीश सारस्वत, शशि निगम, सुभाष काबरा एवं डॉ. संतोष कौल ने पुस्तक पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन राकेश कुमार त्रिपाठी एवं गंगाशरण सिंह ने किया। डॉ. रीता कुमार ने सभी अतिथियों और श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

  • संस्मरण और साहित्य विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन6

    8 दिसंबर 2023 को सभा के सभागार में संस्मरण और साहित्य विषय पर केन्द्रित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि देश के प्रतिष्ठत चित्रकार, लेखक अशोक भौमिक तथा देवमणि पांडेय, रमन मिश्र एवं यूनुस खान प्रमुख वक़्ता थे। डॉ. रीता कुमार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना तथा सभा के ट्रस्टी एवं मानद सचिव फ़िरोज़ पैच ने अपने संस्मरण सुनाते हुए सभा की उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली।

  • महाविद्यालयों में वाक्-स्पर्धा की शुरुआत 7

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा शिक्षण वर्ष 2023-24 के लिए महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के वाक्-स्पर्धा 25 अक्तूबर 2023 से शुरू की गयी। मणिबेन नानावटी कॉलेज, बी.एम.रुइया कॉलेज, नेशनल कॉलेज, सोफिया कॉलेज में वाक्-स्पर्धा का आयोजन किया गया। अगले 1 माह में लगभग 15 कॉलेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की योजना है।

    सभा द्वारा पुस्तकालयों की चुनौतियों पर एक परिचर्चा का आयोजन
    24 नवंबर 2023 को सभा के सभागार में पुस्तकालयों की चुनौतियों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। लाइब्रेरी साइंस की प्रखर लेखिका और एस.एन.डी.टी विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त लाइब्रेरियन डॉ. सुषमा पौडवाल, रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी, मुंबई के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री दिलीप नवले ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा के ट्रस्टी एवं मानद सचिव श्री फ़िरोज़ पैच, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. रीता कुमार और पुस्तकालय के सलाहकार श्री आर.एल. जोशी मंच पर उपस्थित थे। इस सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक पुस्तकालयों के लगभग 28 पुस्तकालयाध्यक्ष उपस्थित थे।

  • महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरी जिले में शब्दकोश आबंटन8

    सभा द्वारा केन्द्रीय कारागारों में पुस्तकालय की अपनी गतिविधि को आगे बढ़ाते हुए पश्चिम बंगाल के एडीजी व आईजी से दिनांक 06 दिसंबर 2023 को सभा के परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी ने मुलाकात की इसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल के 12 केन्द्रीय कारागारों में पुस्तकालय शुरु करने की अनुमति प्राप्त हुई।

  • सभा में अन्तरमहाविद्यालय स्तर पर वाक् स्पर्धा का आयोजन9

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स की वर्तमान में जरूरत इस विषय पर अंतर महाविद्यालयीन वाक् स्पर्धा का आयोजन किया गया। मुंबई के 15 महाविद्यालयों के 26 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया। श्री देवमणि पाण्डेय, श्री संस्कार देसाई एवं डॉ सुनीता साखरे ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीता कुमार एवं राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

  • गाँधी जयंती के अवसर भजन कार्यक्रम10

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर श्रीमती शशि निगम के निर्देशन में स्वरांजलि म्युजिक एकेडमी ने भजन कार्यक्रम सभा के सभागृह में प्रस्तुत किया।

  • दो दिवसीय भारतीय भाषा सम्मेलन का आयोजन11

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा तथा महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में दो दिवसीय भारतीय भाषा सम्मेलन : भारतीय भाषाओं का अंतर्सम्बन्ध 25 और 26 सितंबर 2023 को सभा के सभागार में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सरस्वती पूजन एवं अपने वक्तव्य के साथ इस महा आयोजन का शुभारंभ किया। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ने आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत की एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ रीता कुमार ने अतिथियों और उपस्थित भाषा-प्रेमियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
    आयोजन के दौरान हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, पंजाबी, सिन्धी, उर्दू, संस्कृत और कश्मीरी भाषा विद्वान वक्ताओं ने शिऱकत की। सभा के परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी, सुश्री ममता माली, गंगा शरण सिंह और अजित राय ने सत्र संचालक की भूमिका निभाई। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के सहनिदेशक सचिन निम्बालकर ने समापन सत्र के अंत में आभार प्रकट किया।

  • नेपाल में भारतीय राजदूतावास, काठमांडू तथा हिन्दुस्तानी प्रचार सभा का सह आयोजन12

    नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय में पुस्तकालय शुरू करने के साथ ही सभा द्वारा 14 सितम्बर 2023 को भारतीय राजदूतावास, काठमांडू तथा हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुम्बई द्वारा हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। सभा की ओर से डॉ. रीता कुमार, विशेष कार्य अधिकारी और राकेश कुमार त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारतीय राजदूतावास के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए काव्यपाठ तथा केन्द्रीय विद्यालय काठमांडू स्थित सभी सी.बी.एस.ई. स्कूलों के छात्रों के लिए हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप हिन्दी की पुस्तकें आबंटित की गयीं।

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड पर केन्द्रित वाक् स्पर्धा आयोजन13

    8 सितम्बर, 2023 को हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा समान नागरिक संहिता कानून (यूनिफॉर्म सिविल कोड, UCC) पर केन्द्रित एक वाक् स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई हाईकोर्ट के प्रतिष्ठत न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री एस.सी. धर्माधिकारी, भूतपूर्व न्यायाधीश श्री संतोष कुमार जायसवाल और न्यासी एवं मानद कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द डेगवेकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभा की विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. रीता कुमार तथा परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी ने संचालक की भूमिका निभाई।

  • उर्दू और हिन्दी का भाषायी एवं साहित्यिक संबंध विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी14

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा 5 अगस्त 2023 को उर्दू और हिन्दी का भाषायी एवं साहित्यिक संबंध विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. अकील अहमद शेख (निदेशक, एनसीपीयूएल), डॉ. सुहास पेडणेकर (पूर्व उपकुलपति, मुम्बई विश्वविद्यालय), अब्दुल्लाह इम्तियाज़ अहमद (उर्दू विभागाध्यक्ष, मुम्बई विश्वविद्यालय) उपस्थित हुए। सभा की विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. रीता कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा संयोजन राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

हिन्दुस्तानी ज़बान हिन्दी

हिन्दुस्तानी ज़बान हिन्दी

READ ONLINE


  • Periodicity: Quarterly
  • Single issue: Rs.70/-
  • Subscription: Rs.250/-(1 Yr.)
  • Subscription: Rs.750/-(3 Yrs.)

हिन्दुस्तानी ज़बान उर्दू

हिन्दुस्तानी ज़बान उर्दू

READ ONLINE


  • Periodicity: Quarterly
  • Single issue: Rs.70/-
  • Subscription: Rs.250/-(1 Yr.)
  • Subscription: Rs.750/-(3 Yrs.)