Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

Hindustani Prachar Sabha

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West), Mumbai – 400 002

7208525985/9820129917

hps.sabha@gmail.com

Logo
Logo
Logo

हिन्दुस्तानी प्रचार सभा

7, Netaji Subhash Road, Charni Road (West),
Mumbai – 400002
7208525985/9820129917
hps.sabha@gmail.com

PHOTO GALLERIES

  • अच्छा मानसिक स्वास्थ्य : सफलता और खुशी की कुंज
  • भारत की तस्वीर बदलने की दिशा में एक पहल
  • अंतर महाविद्यालयीन वाक् स्पर्धा
  • पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय में वाक् स्पर्धा एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
  • शिक्षा से संस्कार पैदा होते है – डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय
  • महात्मा गाँधी हिंदी पत्रिका प्रकाशन पुरस्कार 2019-20
  • 21-22 सितम्बर 2019 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में
    हिंदुस्तानी ज़बान पत्रिका के क़ैदी विशेषांक का लोकार्पण
  • धर्मनिरपेक्षता हमारे लोकतंत्र का प्राण तत्त्व
  • मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला
  • अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी दिवस
  • गाँधी निर्वाण दिवस पर वाक् स्पर्धा का आयोजन
  • हिन्दी कथा साहित्य के विविध आयाम विषय
  • पटना के बेऊर जेल में पुस्तकालय का उद्घाटन
  • महिला सशक्तीकरण पर द्वि-दिवसीय कार्यशाला
  • जेल में पुस्तकालय फोटो तेलंगाना
  • Sri Lanka Library Inauguration
  • Mauritius Library Inauguration
  • परी कथाओं का लोकार्पण समारोह
  • महिलाओं और बच्चों पर आधारित सम्मेलन
  • जेलों में सभा पुस्तकालय
  • दीर्घा

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    Photo

    अच्छा मानसिक स्वास्थ्य : सफलता और खुशी की कुंज

    हिन्दुस्तानी प्रचार सभा तथा बॉम्बे साइकियाट्रिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 ऑक्टोबर 2024 को चर्चगेट स्थित इंडियन मर्चेंट चैंबर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. हरीश शेट्टी ने जीवन की आवश्यक जरूरतों के बारे में बताते हुए हर छोटी-छोटी बातों पर बच्चों के बदलते मनोविज्ञान के विषय में जागरूक किया। सभा के न्यासी व मानद सचिव श्री फिरोज पैच ने मानव जीवन के बदलते मूल्यों के बारे में अपने विचार रखे । बाम्बे साइकियाट्रिक सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. रुक्षेदा सैय्यदा ने विद्यार्थियों के इमोशन, फीलिंग के संबंध में अनेक पहलुओं पर चर्चा की और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के विषय में बताते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    डॉ. मानसी जैन ने बेहतर आत्म छवि और आत्मसंवाद के साथ ही दैनिक जीवन में अधिक सोचने, काम को टालने और परीक्षा की घबराहट से उबरने के तरीके के बारे में विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। डॉ. प्रियंका महाजन ने जीवन में सही निर्णय लेना और नशीले पदार्थों को ना कहने की आदत को लाने की बात की तथा विद्यार्थियों के भीतर उठते द्वन्द्व के कारण हर छोटी बातों पर अपने आपको समाप्त करने (सुसाइड) जैसी अव्यावहारिक परिस्थियों से निपटने कि स्थिति को समझने व जीवन को बेहतर मार्ग पर ले जाने के तरीके को बताया।, सुश्री मेहजबीन डोरडी, डॉ. किरण जठार व डॉ. संतोष कौल काक ने पैनल वार्ता में विद्यार्थियों से कॉलेज और उससे आगे के निर्णयों के साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें लिखकर उसपर विचार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही जीवन कि उन तमाम परिस्थितियों जिसे वे समस्या या कठिनाई मानते हैं उसके अंतर को समझकर उसका निराकरण कर सकें उन बातों को साझा किया जिसका मॉडरेशन डॉ. अल्केश पाटील ने किया। डॉ. नाहिद दवे ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर अपनी चिंता प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को उससे निपटान के कुछ उपाय साझा किए।

    कार्यक्रम का संचालन सभा की विशेष कार्य अधिकारी डॉ. रीता कुमार ने तथा आभार ज्ञापन सभा के परियोजना समन्वयक राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया। सभागार में 300 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया व अपना ज्ञानार्जन किया।