Mahatma Gandhi Memorial Building, 7 Netaji Subhash Marg, Near Charni Road Station (West), Mumbai - 400 002
केन्द्रीय़ हिन्दी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित सरल हिन्दी पाठ्यक्रम हिंदुस्तानी प्रचार सभा द्वारा मुम्बई तथा महाराष्ट्र के विभिन्न महाविद्यालयों में चलायी जाती है। सभा का उद्देश्य है विद्यार्थियों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना। वर्ष 2009 से महाविद्यालयों में सरल हिन्दी का प्रशिक्षण कार्य चलाया जा रहा है।
सभा द्वारा सरल हिंदी पाठ्यक्रम के शिक्षण की व्यवस्था केवल कक्षा में विद्यार्थियों को हिंदी सीखने के लिए नहीं है वरन उनमें राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति प्रेम और दिलचस्पी पैदा करना है साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए है। पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को हिंदी पठन-पाठन के अतिरिक्त उनमें अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देने तथा स्वयं में लेखन के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए विभिन्न विषयों पर प्रकल्प करवाया जाता है।
कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को शामिल करते हुए सभा द्वारा वर्तमान समय की माँग के अनुसार शिक्षा की अन्य विधाओं की तरह हिन्दी को भी कौशल एवं रोजगार उन्मुख हिन्दी पाठ्यक्रम का नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें हिन्दी साहित्य के साथ-साथ मीडिया, हिन्दी में पत्र-व्यवहार, राजभाषा नीति और पारिभाषिक शब्दावली को शामिल किया गया है। यह पाठ्यक्रम हिन्दी में रोजगार के उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डालने के साथ ही वहाँ तक पहुँचने की प्रक्रिया भी बताता है।
नया पाठ्यक्रम 4 क्रेडिट का है जिसे प्रति सेमेस्टर 2 क्रेडिट में बाँटा गया है।
कोई भी जानकारी पाने के लिए संस्था के दूरभाष नंबर :
+91-98194 98012
+91-98204 22972
पर संपर्क करें।